Phagu Chauhan in Delhi: PMO के तलब के बाद दिल्ली पहुंचे बिहार के राज्यपाल, तूल पकड़ सकता है विश्वविद्यालयों में गड़बड़झाले का मामला
ABP News
राज्यपाल किस उद्देश्य से दिल्ली बुलाए गए हैं अभी इसकी जानकारी नहीं है. इधर, राज्यपाल फागू चौहान को दिल्ली बुलाए जाने पर विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को लेकर चर्चा होने लगी है.
पटनाः बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Phagu Chauhan) पीएमओ के बुलावे पर दिल्ली पहुंच गए हैं. राज्यपाल किस उद्देश्य से दिल्ली बुलाए गए हैं अभी इसकी जानकारी नहीं है. इधर, राज्यपाल फागू चौहान को दिल्ली बुलाए जाने पर यह चर्चा होने लगी है कि मगध विश्वविद्यालय के कुलपति राजेंद्र प्रसाद पर भ्रष्टाचार के लगे आरोपों के बावजूद उन्हें पद से नहीं हटाया जाना भी एक कारण हो सकता है. इसके अलावा हाल ही में मौलाना महजरुल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय में टेंडर में गड़बड़झाले के बावजूद तत्कालीन प्रभारी कुलपति के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के बजाय उन्हें अवार्ड देना भी कारण हो सकता है.
आपको बता दें कि एक तरफ मगध विवि के प्रति विजिलेंस ने सख्त रवैया अपनाते हुए कुलपति आवास पर छापा मारा तो वहीं मौलाना मजहरुल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कुद्दुस ने एलएनएमयू (LNMU) के कुलपति प्रो. एसपी सिंह पर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री व राज्यपाल को पत्र लिखा है. इनका लिखा खत काफी चर्चा में है. प्रो. कुद्दुस एलएनएमयू के कुलपति होने के साथ ही वे पाटलिपुत्र विवि और आर्यभट्ट ज्ञान विवि के प्रभारी कुलपति हैं. यह वही कुलपति हैं जिन्हें अभी राज्यपाल ने हाल ही में बेस्ट वीसी के अवार्ड से सम्मानित भी किया है.