
PGTI MP Cup 2021: दिल्ली गोल्फ क्लब में टूर्नामेंट शुरू, abp Live के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखें लाइव
ABP News
PGTI MP Cup 2021: इस टूर्नामेंट की इनामी राशि 70 लाख रुपए है. इस इवेंट में देश के कई बड़े गोल्फर्स खेल रहे हैं, जिनमें उदयन माने, एसएस पी चौरसिया, ज्योति रंधावा और करनदीप कोचर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
PGTI MP Cup 2021: एबीपी लाइव के डिजिटल प्लेटफार्म पर अब आप गोल्फ के लाइव एक्शन का मज़ा भी उठा सकते हैं. प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (PGTI) 2020-21 का आगाज हो गया है. आज से दिल्ली गोल्फ क्लब में शुरू हुए पीजीटीआई एमपी कप 2021 टूर्नामेंट के तीसरे और चौथे दिन का खेल 7 और 8 अक्टूबर को होगा. इसका लाइव ब्रॉडकास्ट ABP लाइव के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा.
70 लाख रुपए है टूर्नामेंट की इनामी राशि
More Related News