PGT Exam 2021: 17 और 18 अगस्त को होगी PGT की परीक्षा, कोरोना प्रोटोकॉल का होगा पालन
ABP News
Noida PGT Exam: 17 और 18 अगस्त को पीजीटी की परीक्षा होनी प्रस्तावित है. परीक्षा को लेकर एसडीएम ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया.
PGT Exam 2021: 17 और 18 अगस्त को पीजीटी यानी प्रवक्ता के पद के लिए एग्जाम होना है जिसको लेकर नोएडा में 5 सेंटर बनाए गए हैं. इन सेंटरों पर करीब ढाई हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा केंद्रों पर किस तरह से तैयारी की गई है. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कैसे कराया जाएगा, इन सभी बातों का निरीक्षण करने के लिए एसडीएम और जिला विद्यालय निरीक्षक परीक्षा केंद्र पहुंचे. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएगी परीक्षाग्रेटर नोएडा के एक सरकारी कॉलेज में 17 और 18 अगस्त को पीजीटी की परीक्षा होनी प्रस्तावित है. परीक्षा को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक एसडीएम ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. पूरी परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएगी इसके लिए परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे को चेक कराया गया है कि वो चल रहे हैं या नहीं. कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए परीक्षार्थियों में 2 गज की दूरी रखी गई है या नहीं इसका भी खास ख्याल रखा गया है.More Related News