Pfizer Vaccine : 90 दिन बाद कम हो जाती है फाइजर टीके की प्रतिरोधक क्षमता, बूस्टर डोज कर सकता है रोकथाम- अध्ययन
ABP News
Pfizer Vaccine: फाइजर के टीके की प्रतिरक्षा क्षमता समय के साथ कम होती जाती है. अध्ययन में पता चला है कि टीके की दूसरी डोज लेने के 90 दिन बाद संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.
Pfizer Vaccine : फाइजर के टीके की प्रतिरक्षा क्षमता समय के साथ कम होती जाती है. अध्ययन में पता चला है कि टीके की दूसरी डोज लेने के 90 दिन बाद संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. इज़राइल के रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ल्यूमिट हेल्थ सर्विसेज के अध्ययन में पाया गया कि टीके से मिलने वाली प्रतिरक्षा समय के साथ कम होती जाती है. साथ ही इसकी तीसरी खुराक (बूस्टर डोज) की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया है. इजराइल में दिसंबर 2020 में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान व्यापक स्तर पर शुरू कर दिया गया था, लेकिन जून 2021 से संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं.
दुनिया भर में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बड़े पैमाने पर कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन वैज्ञानिकों का मानना है कि उच्च टीकाकरण दर वाले देशों में भी, संक्रमण अधिक फैल सकता है, क्योंकि समय के साथ टीके से मिलने वाली प्रतिरक्षा कम होती जाती है.