
Pfizer-Moderna का दिल्ली को वैक्सीन देने से इनकार, कहा बस केंद्र से करेंगे डील : CM केजरीवाल
NDTV India
Pfizer और Moderna ने दिल्ली को वैक्सीन देने से किया इनकार, कहा - केंद्र सरकार से करेंगे बात
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को जानकारी दी कि अमेरिकी वैक्सीन निर्माता कंपनियों- PFIZER और Moderna ने दिल्ली को वैक्सीन देने से इनकार किया है और कहा है कि वो इसे लेकर केंद्र सरकार से बात करेंगे. केजरीवाल ने बताया कि 'PFIZER और मोडर्ना से हमारी बात हुई वैक्सीन खरीदने को लेकर लेकिन उन्होंने कहा आपको नहीं देंगे केंद्र सरकार से बात करेंगे.'More Related News