![Pfizer भारत को इस साल दे सकती है कोरोना वैक्सीन की 5 करोड़ डोज, जानें- Moderna के टीके को लेकर क्या है स्थिति?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/22/fbe52155e205f7ba4c57e6946b103a55_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Pfizer भारत को इस साल दे सकती है कोरोना वैक्सीन की 5 करोड़ डोज, जानें- Moderna के टीके को लेकर क्या है स्थिति?
ABP News
सूत्रों ने बताया कि मॉडेर्ना कंपनी की एकल खुराक वाली कोविड-19 की वैक्सीन भारत में अगले साल पेश किए जाने की संभावना है.
नई दिल्ली: कोरोना के कहर के बीच वैक्सीन की किल्लत हो गई है. इस बीच सूत्रों ने बताया है कि फाइजर कोरोना टीके की पांच करोड़ खुराक इसी साल देने को तैयार है. पर इसके लिए कंपनी क्षतिपूर्ति आदि के नियमों में कुछ ठोस छूट चाहती है. सूत्रों ने बताया कि मॉडेर्ना कंपनी की एकल खुराक वाली कोविड-19 की वैक्सीन भारत में अगले साल पेश किए जाने की संभावना है. कंपनी सिप्ला और अन्य भारतीय फर्मों से पांच करोड़ खुराक की अपूर्ति के लिए बातचीत कर रही है.More Related News