![Pfizer की कोविड वैक्सीन 12 से 15 साल के बच्चों में दूसरी खुराक के चार महीने बाद 100 फीसदी प्रभावी रही- कंपनी का दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/28/da932349aa7d32fcfefd036d36cd4989_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Pfizer की कोविड वैक्सीन 12 से 15 साल के बच्चों में दूसरी खुराक के चार महीने बाद 100 फीसदी प्रभावी रही- कंपनी का दावा
ABP News
Corona Vaccination: फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बौर्ला ने एक बयान में कहा है कि कंपनी परीक्षण के आंकड़ों को अमेरिकी ड्रग्स रेगुलेटर फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन और अन्य नियामकों के साथ शेयर करेगी.
Pfizer Vaccine Effectiveness: अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी फाइजर और बायोएनटेक (Pfizer and BioNTech) ने दावा किया है कि उनकी वैक्सीन 12 से 15 साल के बच्चों में दूसरी खुराक के चार महीने बाद 100 फीसदी प्रभावी है. कंपनियों ने नया डेटा जारी किया है जिसमें 2228 परीक्षण प्रतिभागी शामिल थे. कोविड वैक्सीन की दोनों डोज के बाद कम से कम छह महीने तक फॉलोअप में किसी को कोई गंभीर समस्या नहीं हुई.
फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बौर्ला ने एक बयान में कहा है कि कंपनी इन आंकड़ों को अमेरिकी ड्रग्स रेगुलेटर फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (Food and Drug Administration) और अन्य नियामकों के साथ शेयर करेगी. उन्होंने कहा, कुछ जगहों पर 12 से 15 साल उम्र के लोगों में कोविड संक्रमण में बढ़ोत्तरी की देखी गई है जबकि वैक्सीन लेने वाले इलाकों में संक्रमण की गति धीमी हो गई है.