PFI पर बैन, ओवैसी और मुस्लिम नेताओं को किस बात का डर?
AajTak
PFI पर बैन के बाद सियासत तेज है. कुछ दलों ने इस फैसले पर खुशी जताई है तो वहीं इससे नाराज नजर हैं. मामले में असदुद्दीन ओवैसी और कुछ मुस्लिम नेताओं को डर सताया रहा है. ओवैसी ने PFI को कट्टरवादी सोच का बताया पर बैन को गलत ठहराया. ओवैसी ने इस फैसले के बाद मुस्लिम नौजवानों को फंसाने की आशंका जताई है. कुछ अन्य मुस्लिम स्कॉलरों ने भी इस बात की आशंका जताई है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. इनमें से दो आरोपी पहले से ही बिंदापुर थाने में दर्ज हनी ट्रैप मामले में वांछित थे. पुलिस ने इनके पास से फर्जी आईडी कार्ड, दिल्ली पुलिस की वर्दी और अन्य सामान बरामद किया है.