![PFI की हर गतिविधि पर एजेंसियों की नजर, बैन लगाने की तैयारी में है सरकार?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202209/nia_3-sixteen_nine.jpg)
PFI की हर गतिविधि पर एजेंसियों की नजर, बैन लगाने की तैयारी में है सरकार?
AajTak
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI एजेंसियों की रडार पर है. पीएफआई की हर गतिविधि पर एजेंसियों की नजर है. NIA और ED ने पिछले दिनों देश के 15 राज्यों में पीएफआई के 106 ठिकानों पर रेड की थी. सूत्रों की मानें तो इस रेड के दौरान मिले सबूतों के आधार पर सरकार पीएफआई को बैन करने की तैयारी में है. इसका ऐलान आने वाले दिनों में हो सकता है.
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI एजेंसियों के रडार पर है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पिछले दिनों PFI के सौ से अधिक ठिकानों पर रेड की थी. अब पीएफआई पर बैन की तलवार लटक रही है. अब पीएफआई पर बैन की तलवार लटक रही है. सूत्रों की मानें तो सरकार की ओर से आने वाले कुछ दिनों में बैन का ऐलान हो सकता है.
सूत्रों के मुताबिक 15 राज्यों में 106 जगह रेड और इस दौरान मिले सबूतों के बाद सरकार अब पीएफआई को बैन करने की तैयारी में है तो वहीं दूसरी तरफ एजेंसियां भी अलर्ट हैं. पीएफआई की हर गतिविधि पर एजेंसियों की नजर है. सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में पीएफआई पर बैन का ऐलान किया जा सकता है. कई राज्य सरकारें भी PFI को बैन करने की मांग कर चुकी हैं.
NIA, ED और राज्यों की पुलिस ने 22 सितंबर को कई जगह रेड कर PFI से जुड़े 106 लोगों को गिरफ्तार किया था. इससे पहले भी NIA ने PFI से जुड़े लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए थे. 22 सितंबर को देशभर में PFI के खिलाफ एक्शन में NIA ने UAPA के तहत 5 FIR दर्ज की हैं. एनआईए के इस एक्शन के बाद अब पीएफआई पर बैन का खतरा गहरा गया है.
क्यों लग सकता है बैन
ऐसे कई मामलों में PFI की भूमिका सामने आई थी जिनकी जांच NIA कर रही है. पटना-फुलवारी शरीफ में गजवा-ए-हिंद स्थापित करने के लिए बड़ी साजिश के मामले में भी PFI की भूमिका संदिग्ध होने की बात कही जा रही थी. NIA ने इस मामले में हाल ही रेड भी की थी. तेलंगाना के निजामाबाद में कराटे ट्रेनिंग के नाम पर हथियार चलाने की ट्रेनिंग, कर्नाटक के प्रवीण नेत्तरू की हत्या के मामले में भी पीएफआई कनेक्शन सामने आया था.
हिजाब विवाद और हालिया प्रदर्शन के दौरान PFI की फंडिंग को लेकर भी जांच हुई थी. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उत्तर प्रदेश में विरोध-प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में भी PFI से जुड़े आरोपियों के यहां से आपत्तिजनक सामग्री, साहित्य और सीडी मिले थे. इनको आधार बनाकर उत्तर प्रदेश सरकार ने PFI को बैन करने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था. बताया जा रहा है कि PFI 15 राज्यों में सक्रिय है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211144803.jpg)
जम्मू-कश्मीर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है. इस साल कश्मीर में एक तिहाई से भी कम बर्फबारी हुई है, जिससे किसान और पर्यटक दोनों चिंतित हैं. कम बर्फबारी से फसलों पर असर और गर्मियों में पानी का संकट बढ़ने की आशंका है. गुरेज में स्नो क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना है. इस आयोजन में स्थानीय टीमों और सेना का सहयोग रहा.
![](/newspic/picid-1269750-20250211144627.jpg)
महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों की भारी भीड़ के कारण रेलवे की व्यवस्था चरमरा गई है. वाराणसी, चंदौली, मधुबनी और नवादा के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों ने ट्रेनों में तोड़फोड़ की. कई जगह लोग इंजन और लगेज वैन में बैठ गए. स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस की खिड़कियां तोड़कर यात्रियों ने प्रवेश किया.
![](/newspic/picid-1269750-20250211143131.jpg)
अरविंद केजरीवाल समेत कई AAP नेताओं की मुश्किलें अगले कुछ दिनों में बढ़ सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक, ACB अगले कुछ दिनों में केजरीवाल, मुकेश अहलावत और संजय सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस को लिखने वाली है. इन लोगों ने बीजेपी पर AAP के 16 उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपए का ऑफर देने का आरोप लगाया था. देखें वीडियो.