PF, EPS Online Nomination: कैसे करें चेक करें पीएफ, कैसे होगा नॉमिनेशन, जानें स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस
ABP News
दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने नामांकन की नई सुविधा शुरू कर दी है. अब ईपीएफओ सदस्य अब किसी भी सवाल के मामले में ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं.
अगर आप भी EPFO सदस्य या खाताधारक है तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने नामांकन की नई सुविधा शुरू कर दी है. यह सुविधा इससे जुड़े सभी संगठनों के लिए अनिवार्य है. अब ईपीएफओ सदस्य अब किसी भी सवाल के मामले में ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं. ईपीएफओ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यह जानकारी अपने सदस्यों को दी है. इस ट्वीट में ईपीएफओ ने कहा है कि सदस्यों को अपने परिवारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए आज ई-नामांकन दाखिल करना चाहिए. ईपीएफ और ईपीएस नामांकन डिजिटल रूप से दर्ज करने के लिए आसान चरणों का पालन करें.More Related News