![PF Balance Check : मोबाइल का डाटा खर्च किए बिना ही पता चल जाएगा PF बैलेंस बस करना होगा ये काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/01/bf3cee9ba8c2cabf2167bbb42e36d3c5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
PF Balance Check : मोबाइल का डाटा खर्च किए बिना ही पता चल जाएगा PF बैलेंस बस करना होगा ये काम
ABP News
PF Balance Check :अगर आपके पास स्मार्ट फोन नहीं है या फिर किसी ऐसी जगह पर हैं जहां इंटरनेट नहीं काम कर रहा है तो उन जगहों पर भी आप पीएफ बैलेंस चेकर कर पाएंगे. जानने के लिए पढ़ें ये खबर.
PF Balance Check : बिना इंटरनेट का डाटा खर्च किए अगर आप जानना चाहते हैं कि सरकार ने आपके PF खाते में ब्याज के तौर पर कितना पैसा ट्रांसफर किया है? या फिर आपकी कंपनी ने जो पैसा PF खाते में जमा कराया है उसके बाद बैलेंस कितना हो गया है? तो ये काम अब चुटकियों में हो जाया करेगा.
इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन से एक अदद मिस्ड कॉल देनी होगी या फिर एक खास कीवर्ड के साथ SMS करना होगा. इस काम के लिए स्मार्टफोन की जरूरत भी नहीं होगी. बेसिक फोन से भी ये काम आसानी से हो जाएगा.
More Related News