PF Balance Check करना है बेहद आसान, बिना UAN के भी मिल जाएगी जानकारी
Zee News
किसी भी प्राइवेट लिमिटेड (Private Limited), सरकारी (Government) या अर्ध सरकारी कंपनी (Semi Government Company) में कर्मचारियों की सैलरी से पीएफ कटता है.
दिल्ली: किसी भी प्राइवेट लिमिटेड (Private Limited), सरकारी (Government) या अर्ध सरकारी कंपनी (Semi Government Company) में कर्मचारियों की सैलरी से पीएफ कटता है. ईपीएफओ (Employees' Provident Fund Organisation) प्रत्येक खाताधार को एक UAN नंबर देता है जिसके जरिए आप अपने पीएफ खाते को लॉगिन कर सकते हैं और पूरी जानकारी ले सकते हैं. कभी-कभी ऐसा होता है कि पीएफ का खाता तो होता है लेकिन खाताधारक UAN नंबर भूल जाता है, ऐसे में परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. अगर आपका मोबाइल नंबर EPFO के रिकॉर्ड में आपके पीएफ खाते के साथ लिंक है तो आप केवल एक मिस्ड कॉल के जरिए भी पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करनी होगी. कॉल कटने के चंद सेकेंड बाद ही आपके पास मैसेज आ जाएगा जिसमें आपका UAN नंबर और खाते में जमा राशि की पूरी जानकारी होगी.More Related News