PF खाते में नाम, जन्मतिथि में करेक्शन करना हुआ मुश्किल, समझिए EPFO की नई गाइडलाइंस
Zee News
EPFO New Guidelines: रिटायरमेंट फंड बॉडी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने कर्मचारियों को पहले ये सुविधा दी है कि अगर उनके PF खाते में कोई गलती है तो उसे ऑनलाइन सुधार सकते थे. इसके लिए आपको कार्यालय के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ते थे.
नई दिल्ली: EPFO New Guidelines: रिटायरमेंट फंड बॉडी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने कर्मचारियों को पहले ये सुविधा दी है कि अगर उनके PF खाते में कोई गलती है तो उसे ऑनलाइन सुधार सकते थे. इसके लिए आपको कार्यालय के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ते थे. EPFO के मुताबिक PF अकाउंट में आप अपना नाम, पिता का नाम और जन्म तिथि जैसी जानकारियां सुधार सकते थे. अब EPFO ने पूरी प्रक्रिया में बदलाव कर दिया है. जिसके बाद ये बदलाव करना अब आसान नहीं रह जाएगा. EPFO ने इन बदलावों को करने के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं. नई गाइडलाइंस लाने के पीछे EPFO का मकसद PF खातों को फ्रॉड से बचाना है. EPFO के मुताबिक नाम, पिता का नाम, पति का नाम, जन्मतिथि और लिंग में गलतियों को सुधारा जा सकता था. अब नई गाइडलाइंस के बाद खाताधारकों की परेशानी बढ़ गई है. अब आप अपनी प्रोफाइल में कुछ चुनिंदा बदलाव ही कर सकते हैं.More Related News