PF खाते में करना है बैंक डिटेल्स को अपडेट तो फॉलो करें यह प्रोसेस
ABP News
अगर अपन पीएफ खाते में बैंक डिटेल्स की जानकारी अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए EPFO के ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है.
PF हर नौकरीपेशा व्यक्ति के जीवन की जमा पूंजी होती है. रिटायरमेंट के बाद लोगों को पीएफ में जमा पैसा मिल जाता है जिससे वह आगे का जीवन आराम से काट सकें. आज हम आपको पीएफ खाते में ब्याज से जुड़ी अहम जानकारी देने वाले हैं. अगर ईपीएफ खाते में अपने बैंक डिटेल्स को अपडेट करना चाहते हैं तो इस काम को जल्द से जल्द निपटा लें. वरना खाते में ब्याज का पैसा आने पर आपको इसका लाभ नहीं मिल पाएगा. साथ ही खाते में सही बैंक जानकारी न होने पर पीएफ विड्रॉल के समय आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
अगर अपने पीएफ खाते में बैंक डिटेल्स की जानकारी को अपडेट करना है तो इसके लिए आपको ईपीएफओ के ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ऑनलाइन जानकारी अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए केवल खाताधारक के पास यूनिवर्सल अकाउंट नंबर या UAN नंबर होना चाहिए. UAN नंबर किसी भी खाताधारक का नहीं बदलता है. नौकरी चेंज करने पर यूनिवर्सल अकाउंट नंबर या UAN नंबर वही रहता है. अगर आप भी अपने पीएफ खाते में बैंक डिटेल्स को अपडेट करना चाहते हैं तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें-