PF खाताधारकों के लिए गुड न्यूज! बैंक में आएगा ब्याज का पैसा, ऐसे आसानी से चेक करें स्टेटस
Zee News
EPFO Interest: स्टेटस चेक करने के लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें. इसके बाद आपको EPFO की ओर से एक मैसेज मिलेगा जिसमें आपको अपने PF अकाउंट की डिटेल मिल जाएगी.
नई दिल्ली: EPFO Interest: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 6 करोड़ से अधिक अकाउंट होल्डर्स के लिए खुशखबरी है. इस बार कर्मचारियों की दिवाली और ज्यादा रोशनी वाली होगी. पीएफ खाताधारकों के बैंक खाते में जल्द ही ब्याज की रकम ट्रांसफर होने वाली है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि ईपीएफओ जल्द ही अपने 6 करोड़ से अधिक ग्राहकों के खातों में 2020-21 के लिए ब्याज ट्रांसफर करने की घोषणा कर सकता है.
गौरतलब है कि सरकार पहले ही वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पीएफ पर 8.5 फीसदी ब्याज ट्रांसफर करने के प्रस्ताव पर हरी झंडी दिखा चुकी है. श्रम मंत्रालय ने भी इस फैसले पर अपनी सहमति दे दी है. अब EPFO जल्द ही सब्सक्राइबर्स के खातों में 8.5 फीसदी ब्याज की रकम जमा करेगा. बताया जा रहा है कि दीवाली से पहले कर्मचारियों के खाते में पैसे ट्रांसफर हो सकते हैं.