PF अकाउंट को आज ही Aadhaar नंबर से करें लिंक, 1 सितंबर से कंपनी नहीं डालेगी आपके अकाउंट में पैसे
Zee News
EPFO Link Aadhaar: अगर आपने अबतक अपना PF अकाउंट आधार से लिंक नहीं किया है तो फटाफट कर लीजिए, क्योंकि 1 सितंबर के बाद आपको इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है.
नई दिल्ली: EPFO Link Aadhaar: अगर आपने अबतक अपना PF अकाउंट आधार से लिंक नहीं किया है तो फटाफट कर लीजिए, क्योंकि 1 सितंबर के बाद आपको इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के नए नियम के मुताबिक सभी EPFO खाताधारकों को अपना UAN नंबर Aadhaar से लिंक कराना होगा. इस काम की जिम्मेदारी नियोक्ता (Employer) की होगी कि वो अपने कर्मचारियों से कहे कि वो अपना PF अकाउंट आधार से वेरिफाई करवाएं. ऐसा नहीं करने पर PF खाते में आने वाला उसका नियोक्ता (Employer) योगदान भी रोका जा सकता है. साथ ही खाताधारक अपने PF की निकासी भी नहीं कर सकेगा साथ ही दूसरे बेनेफिट्स भी नहीं मिलेंगे. आधार से PF अकाउंट को लिंक करने की डेडलाइन पहले 1 जून, 2021 थी, जिसे बढ़ाकर 1 सितंबर, 2021 कर दिया गया था.More Related News