
Petrol Sales: पेट्रोल की बिक्री 17 महीनों में पहली बार प्री-कोविड लेवल पर, डीजल की सेल 11 फीसदी कम
ABP News
मार्च के बाद यह लगातार दूसरा महीना है जब तेल की खपत देश में बढ़ी है. तेल की मांग मार्च 2021 में सामान्य होने के करीब थी लेकिन कोविड की दूसरी लहर के कारण लगाए प्रतिबंधों से बिक्री को झटका लगा था.
नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर के कारण लगाए गए प्रतिबंधों में ढील से देशभर में जुलाई के महीने में तेल की खपत बढ़ गई. पेट्रोल की खपत 17 महीनों में पहली बार कोविड महामारी से पहले के स्तर पर पहुंच गई. जुलाई 2021 में पेट्रोल की बिक्री कुल 23.70 लाख टन हुई. जो इससे पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 17 फीसदी अधिक है. वहीं देश में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले तेल डीजल की बिक्री पिछले साल जुलाई के मुकाबले 12.36 फीसदी बढ़कर 54.5 लाख टन रही. यह हालांकि जुलाई 2019 की तुलना में 10.9 फीसदी कम है. जून-जुलाई में तेल की खपत देश में बढ़ीमार्च के बाद यह लगातार दूसरा महीना है जब तेल की खपत देश में बढ़ी है. तेल की मांग मार्च 2021 में सामान्य होने के करीब थी लेकिन कोविड की दूसरी लहर के कारण लगाए प्रतिबंधों से ईंधन की बिक्री को झटका लगा था. कोविड के कारण कई राज्यों में लॉकडाउन और प्रतिबंधों से मई 2021 में तेल की खपत पिछले साल अगस्त के बाद से सबसे कम हो गई थी. हालांकि, प्रतिबंधों में ढील के बाद आर्थिक गतिविधियों के फिर से शुरू होने से जून में ईंधन की मांग में बढ़ोतरी दर्ज की गई.More Related News