Petrol Price Today 31 August 2021: लगातार 7 दिन से नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम! अगस्त में 35 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल
Zee News
Petrol Price 31 August 2021 Update: कच्चा तेल एक बार फिर 73 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल चुका है. अगस्त के महीने में पेट्रोल 35 पैसे सस्ता हुआ है.
Petrol Price 31 August 2021 Update: अगस्त महीने का आज आखिरी दिन है, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 7 दिनों से कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. 24 अगस्त को 15 पैसे की कटौती के बाद से अबतक पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं. इसके पहले 17 जुलाई के बाद से 21 अगस्त तक यानी 35 दिनों तक पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. 22 अगस्त को कीमतें 20 पैसे कम हुई थीं. भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें डीरेगुलेटेड हैं, यानी इन्हें सरकार रेलुगेट नहीं करती है बल्कि कीमतें ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल के भाव पर निर्भर करती हैं, जब ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 4 महीने के निचले स्तर पर फिसल गया था, कच्चा तेल 66 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया था तब भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में खास कटौती नही की गई. अब ब्रेंट क्रूड एक बार फिर 73 डॉलर पर आ गया है. ऐसे में कीमतों में अब राहत की उम्मीद कम ही है.More Related News