
Petrol Price Today 26 May 2021: मोदी सरकार के 7 सालों में पेट्रोल 22 रुपये हुआ महंगा, मुंबई में रेट 100 रुपये के करीब
Zee News
Petrol Price 26 May 2024 Update: मोदी सरकार के दूसरे टर्म को मिलाकर उनकी सरकार के 7 साल पूरे हो चुके हैं. इस दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमतों में काफी उतार चढ़ाव देखा गया. पेट्रोल की कीमतें इन 7 सालों में 22 रुपये से ज्यादा बढ़ चुकी है.
Petrol Price 26 May 2021 Update: देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोजाना महंगाई के नए रिकॉर्ड बना रही हैं. कीमतें अब एक दिन छोड़कर बढ़ रही हैं. सोमवार को दाम नहीं बढ़े थे, मंगलवार को बढ़े थे और आज फिर से कीमतें स्थिर हैं. मुंबई वालों को अब एक लीटर पेट्रोल के लिए करीब 100 रुपये खर्च करने होंगे. देखने वाली बात ये है कि कच्चा तेल 65-66 डॉलर पर ही टिका हुआ है, लेकिन देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोजाना नया All Time High बना रही हैं. मोदी सरकार के 7 सालों में पेट्रोल 22 रुपये से ज्यादा महंगा हो चुका है. हालांकि इस दौरान पेट्रोल के रेट 56 रुपये तक गिरे भी थे. शहर 13 मई 2014 26 मई 2021 दिल्ली 71.41 93.44 मुंबई 79.26 99.71 कोलकाता 80.00 93.49 चेन्नई 74.60 95.06More Related News