![Petrol Price Today 24 March 2021 Updates: पेट्रोल-डीजल के मोर्चे पर मिली राहत! 25 दिन की शांति के बाद घटे दाम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/24/790813-petrol-pump-1801.jpg)
Petrol Price Today 24 March 2021 Updates: पेट्रोल-डीजल के मोर्चे पर मिली राहत! 25 दिन की शांति के बाद घटे दाम
Zee News
Petrol Price Today 24 March 2021 Updates: लगातार 25 दिनों तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन आज कीमतें कम हुई हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ये गिरावट ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल में आई भारी गिरावट के चलते दिख रही है.
Petrol Price 24 March 2021 Update: मार्च महीने की आज 24 तारीख है, और आज पहली बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ, इस बदलाव से आम आदमी को राहत मिली है. 25 दिनों तक शांति रखने के बाद पेट्रोल डीजल की कीमतें कम हुई हैं. ये इस साल की पहली कटौती है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 15 दिन में 10 परसेंट तक टूट चुका है. कच्चे तेल की कीमत 71 डॉलर प्रति बैरल की ऊंचाई से गिरकर 64 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है. इसके पहले फरवरी में पेट्रोल-डीजल 16 बार महंगा हुआ था. हालांकि पेट्रोल-डीजल के दाम अब भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आखिरी बार बदलाव 27 फरवरी 2021 को हुआ था, जब दिल्ली में पेट्रोल के दाम 24 पैसे बढ़े थे और डीजल 15 पैसे महंगा हुआ था. लगातार 25 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर थे, आज पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम होने से आम लोगों को राहत मिली है. आज पेट्रोल और डीजल में 17 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है. इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल का रेट 91 रुपये के नीचे आ गया है. चेन्नई में पेट्रोल 93 रुपये से कम हो गया है. हालांकि इस कटौती के बावजूद कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर हैं. मुंबई में पेट्रोल के दाम 97.57 रुपये प्रति लीटर से घटकर 97.40 रुपये प्रति लीटर हो गया है.More Related News