![Petrol Price Today 18 May 2021: मुंबई में पेट्रोल 99 रुपये के पार! मई में अबतक 10 बार बढ़े दाम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/18/826615-petrol-pump-0312.jpg)
Petrol Price Today 18 May 2021: मुंबई में पेट्रोल 99 रुपये के पार! मई में अबतक 10 बार बढ़े दाम
Zee News
Petrol Price 18 May 2021 Update: पेट्रोल-डीजल की कीमतें All Time High पर हैं, यानी इससे पहले पेट्रोल-डीजल इतना महंगा कभी नहीं हुआ. मुंबई में पेट्रोल पहली बार 99 रुपये के पार पहुंचा है. ऐसे ही दाम बढ़ते रहे तो आने वाले कुछ दिनों में ये 100 रुपये के पार भी जाएगा.
Petrol Price 18 May 2021 Update: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का आलम ये है कि अपने All Time High यानी महंगाई के सबसे ऊंचे शिखर पर पहुंच चुका है. मुंबई में पेट्रोल का रेट 99 रुपये के पार जा चुका है. 4 मई से लगातार 4 दिन तक पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े थे, जबकि चुनावों की वजह से इसके पहले 18 दिन तक पेट्रोल डीजल की कीमतों में शांति छाई रही थी. मई में पेट्रोल और डीजल अबतक 10 बार महंगा हो चुका है. मई में अबतक दिल्ली में पेट्रोल के रेट 2.45 रुपये बढ़ चुके हैं, जबकि डीजल इस महीने 2.78 रुपये महंगा हो चुका है.More Related News