
Petrol Price Today 15 July 2021: आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, इस साल अबतक 21 रुपये से ज्यादा बढ़े दाम
Zee News
Petrol Price 15 July 2021 Update: पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब महंगाई के नए आसमान पर पहुंच चुकी हैं. बीते दो दिनों तक शांत रहने के बाद आज इसमें फिर बढ़ोतरी हुई है.
Petrol Price 15 July 2021 Update: जुलाई के महीने में 8वीं बार पेट्रोल के महंगा हो चुका है. देश के चारों मेट्रो शहरों में पेट्रोल का रेट 101 रुपये के पार पहुंच चुका है, इनमें भी सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल मुंबई में मिल रहा है. देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में मिल रहा है, यहां 1 लीटर पेट्रोल के लिए आपको 112.90 रुपये चुकाने होंगे, जबकि डीजल के लि आपको करीब 103.15 रुपये देने होंगे. दिल्ली में पेट्रोल का रेट आज 35 पैसे बढ़कर 101.54 रुपये पर बिक रहा है, मुंबई में रेट 107.54 रुपये है, कोलकाता में पेट्रोल 34 पैसे महंगा होकर 101.74 रुपये है और चेन्नई में पेट्रोल 102.33 रुपये पर बिक रहा है.More Related News