Petrol Price Today: कब सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल? पेट्रोलियम मंत्री बोले- खर्चा ज्यादा, अभी नहीं घटा सकते दाम
Zee News
देश के 135 डिस्ट्रिक्ट में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार चले गए हैं. दाम ऐसे ही बढ़ते रहे तो कुछ दिन बाद डीजल भी 100 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिलने लगेगा. सरकारी तेल कंपनियां औसतन हर दूसरे दिन कीमतें बढ़ा रही हैं.
Petrol Price Update: देश के 135 डिस्ट्रिक्ट में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार चले गए हैं. दाम ऐसे ही बढ़ते रहे तो कुछ दिन बाद डीजल भी 100 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिलने लगेगा. सरकारी तेल कंपनियां औसतन हर दूसरे दिन कीमतें बढ़ा रही हैं. लोगों को उम्मीद है कि सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर कुछ जरूर करेगी, लेकिन सरकार ने इससे साफ इनकार कर दिया है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Minister for Petroleum and Natural Gas Dharmendra Pradhan) ने कहा कि ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल महंगा होने की वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं, कच्चा तेल 70 डॉलर के प्रति बैरल से ज्यादा है. भारत अपनी जरूरत का 80 परसेंट तेल इंपोर्ट करता है. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भी सरकार की आमदनी काफी कम हो गई है लेकिन खर्चे काफी बढ़े हैं. उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान आमदनी कम रही और इसके 2021-22 में भी कम रहने के आसार हैं.More Related News