
Petrol Price Today: आम जनता को झटका, महंगा हो गया तेल, 10 दिनों में 2.80 रुपये बढ़ीं पेट्रोल की कीमतें
ABP News
Petrol Price Today: सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में इजाफा कर दिया है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है.
Petrol Price Today on 11th October 2021: आम आदमी पर महंगाई की मार बढ़ती ही जा रही है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में इजाफा कर दिया है. देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों (Petrol price today) में 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. इस इजाफे के बाद देश की राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल का भाव 104.44 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं, डीजल की कीमतों (Diesel price today) में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़त के बाद दिल्ली में डीजल की कीमत 93.17 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है. इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें 82 डॉलर के पार पहुंच गई हैं.
2.80 रुपये महंगा हुआ पेट्रोलदेश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 29 पैसे और डीजल की कीमतों में 37 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है. आपको बता दें पेट्रोल की कीमतों में अक्टूबर महीने में अब तक 2.80 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है. वहीं, 10 दिनों में डीजल 3.30 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है.