Petrol Price 23 March 2021: सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स से की बंपर कमाई, 6 साल में 300% बढ़ा खजाना
Zee News
Petrol Price Today 23 March 2021 Updates: साल 2014 में पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 9.48 रुपये प्रति लीटर थी जिसे अब बढ़ाकर 32.90 रुपये कर दिया गया है, ऐसे ही डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 3.56 रुपये से बढ़ाकर अब 31.80 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 91.17 रुपये प्रति लीटर है, जिसमें टैक्स का हिस्सा ही 60 परसेंट है.
नई दिल्ली: Petrol Price Today 23 March 2021 Updates: पेट्रोल-डीजल की कीमतें बीते 24 दिनों से नहीं बदली हैं, लेकिन कई शहरों में इनके रेट रिकॉर्ड स्तर पर हैं. कई जगहों पर पेट्रोल के रेट 100 रुपये के पार भी जा चुके हैं. लेकिन केंद्र या राज्य सरकारों की तरफ से अबतक किसी तरह की राहत का ऐलान नहीं किया गया है. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के पीछे ग्लोबल क्रूड ऑयल की कीमतों से ज्यादा अहम घरेलू फैक्टर है. ब्रेंट क्रूड ऑयल बीते कई हफ्तों से 64-68 डॉलर प्रति बैरल के इर्द-गिर्द है, लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल-डीजल पर वसूला जाने वाला टैक्स कई गुना बढ़ चुका है. लोकसभा में सरकार ने बताया है कि बीते 6 सालों के दौरान पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कलेक्शन 300 परसेंट तक बढ़ चुका है, क्योंकि एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई. एक नजर डालते हैं सरकार की ओर से दिए गए आंकड़ों पर.More Related News