
Petrol Price 13 March 2021 Update: आज भी तेल की कीमतों में बदलाव नहीं, यूपी-हरियाणा में दिल्ली से सस्ता पेट्रोल
Zee News
पेट्रोल (Petrol) की कीमत पिछले 14 दिनों से नहीं बदली हैं. इससे आम जनता को थोड़ी राहत जरूर मिली है लेकिन राहत के बीच दिल्लीवालों को एक बात बहुत दिक्कत दे रही है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत यूपी (Uttar Pradesh) और हरियाणा (Haryana) से ज्यादा है जिससे दिल्ली की जनता और पेट्रोल पंप मालिक (Petrol Pump Owner) दोनों परेशान हैं.
दिल्ली: अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो पड़ोसी राज्यों के मुकाबले आपको पेट्रोल की ज्यादा कीमत अदा करनी पड़ रही है. दिल्ली से यूपी और हरियाणा की सीमा लगती हैं और दोनों ही राज्यों में दिल्ली से सस्ता पेट्रोल मिल रहा है. दिल्ली में पेट्रोल की ज्यादा कीमत से ग्राहक और पेट्रोल पंप मालिक दोनों की दिक्कतें बहुत बढ़ गई हैं. जो लोग यूपी या हरियाणा बॉर्डर के आस-पास रहते हैं वो तो सस्ता पेट्रोल भरा लेते हैं लेकिन बीच दिल्ली में रहने वालों को ये राहत नहीं मिलती. 27 फरवरी के बाद से पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लगातार बढ़ती महंगाई के बीच बीता हफ्ता बड़ी राहत लेकर आया और पूरे हफ्ते तेल की कीमतों में कोई अंतर नहीं आया. यूपी में पेट्रोल की मौजूदा कीमत 89.38 रुपये प्रति लीटर है जबकि दिल्ली में 91.17 रुपये लीटर है. इसका मतलब ये हुआ कि दिल्ली में यूपी के मुकाबले पेट्रोल की कीमत 1.79 रुपये प्रति लीटर ज्यादा है.More Related News