Petrol Diesel Sales Rises: जबरदस्त डिमांड के चलते भारत में पेट्रोल डीजल की सेल्स कोरोना महामारी के पहले के स्तर को पार
ABP News
Petrol Diesel Sales Rises: बिक्री बढ़ने की एक वजह कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका भी रही, जिसके चलते लोगों ने ‘स्टॉक’ जमा किये.
Petrol Diesel Sales Rises: कोरोना संक्रमण में भारी कमी और उसके चलते लगाये गए बंदिशों के खत्म होने के चलते भारत में ईंधन बिक्री मार्च 2022 में महामारी से पहले के स्तर को पार कर गयी है यह महामारी की रोकथाम के लिये लगाये गये प्रतिबंधों को हटाने के बाद आर्थिक गतिविधियों में तेजी को दर्शाता है. इसके अलावा बिक्री बढ़ने की एक वजह कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका भी रही, जिसके चलते लोगों ने ‘स्टॉक’ जमा किये.
डीलरों के साथ ही जनता ने उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के चुनावों के बाद कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका में स्टॉक जमा किये. तेल कंपनियों ने 22 मार्च से पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू किया जिसके बाद कीमतों में बढ़ोतरी ने खपत को नियंत्रित किया है.