
Petrol, Diesel Prices Today: पेट्रोल-डीजल के मोर्चे पर आज आई अच्छी खबर, चेक करें आपके शहर में क्या है रेट
NDTV India
इस महीने में अब तक 11 बार ईंधन के दामों में बढ़ोतरी की गई है, जिसके साथ ही देश में पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 104 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.62 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है, जो देश में सबसे अधिक है.
घरेलू स्तर पर पेट्रोल-डीजल के मोर्चे पर आज आम लोगों को थोड़ी राहत मिली. सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि नहीं की. जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 93.04 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 83.80 रुपये लीटर के पूर्वस्तर पर है. इससे पहले, शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 19 पैसे जबकि डीजल के भाव में 29 पैसे का इजाफा किया गया था. इस महीने में अब तक 11 बार ईंधन के दामों में बढ़ोतरी की गई है, जिसके साथ ही देश में पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का दाम बढ़कर 99.32 रुपये जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 91.01 रुपये है. मुंबई में पेट्रोल का भाव 100 रुपये के करीब पहुंच गया है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल और डीजल क्रमश: 93.11 रुपये और 86. 64 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में क्रमश: 94.71 रुपये और 88.62 रुपये प्रति लीटर हैं.More Related News