
Petrol Diesel Prices Hike: अक्टूबर में पेट्रोल-डीजल की कीमत तोड़ सकते है सारे रिकॉर्ड, जानिए क्यों?
Zee News
Petrol Diesel Prices Hike: अक्टूबर में पेट्रोल-डीजल की कीमत अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ सकती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल 3 साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड के दाम बढ़कर 80 डॉलर प्रति बैरल के बेहद नज़दीक पहुंच गए है.
नई दिल्ली: Petrol Diesel Prices Hike: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से आम लोग बेहाल हैं. इसी बीच अब खबर आ रही है कि अक्टूबर में पेट्रोल-डीजल के दाम आपको और भी ज्यादा रुला सकते हैं. दुनियाभर में तेल की डिमांड बढ़ रही है और सप्लाई में आई गिरावट आ रही है. इस वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, बीते तीन हफ्ते से कच्चे तेल की कीमत लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है. ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है. इसीलिए एक्सपर्ट्स का कहना है कि घरेलू बाजार में पेट्रोल के दाम अगले एक से दो हफ्ते में तेजी से बढ़ सकते है. फिलहाल देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत शतक लगा चुकी है.