Petrol-Diesel Price UP: सात दिन बाद पेट्रोल-डीजल के दाम पर लगा ब्रेक, जानें यूपी में आज का रेट
ABP News
तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा नहीं किया है. डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी नहीं हुई है. इससे पहले मंगलवार को पेट्रोल के रेट में 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था.
Petrol-Diesel Price News: दिवाली से ठीक पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर राहत की खबर आई है. तेल कंपनियों ने आज यानी बुधवार को पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में इजाफा नहीं किया है. सात दिन लगातार दाम बढ़ने के बाद आज ईंधन के दाम नहीं बढ़े हैं. इससे पहले कल यानी मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था. हालांकि, मंगलवार को तेल कंपनियों ने डीजल के दाम नहीं बढ़ाए थे.
यूपी के शहरों में पेट्रोल-डीजल का रेटराजधानी लखनऊ में पेट्रोल का दाम बढ़कर अब 106.96 रुपये हो गया है जबकि डीजल का दाम 98.91 रुपये प्रति लीटर है. दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल का दाम बढ़कर अब 107.20 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकि डीजल का दाम 99.12 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, गाजियाबाद में पेट्रोल का दाम बढ़कर 106.97 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 98.91 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है.