Petrol-Diesel Price Today : नई ऊंचाई पर पहुंचे पेट्रोल-डीजल के दाम, एक महीने में बढ़ी इतनी महंगाई
NDTV India
Petrol Diesel Prices Today: पेट्रोल में आज 27 पैसे प्रति लीटर की भारी वृद्धि हुई है. वहीं डीजल भी 28 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. पिछले एक महीने में यानी 4 मई से लेकर 4 जून तक कुल 19 दिन बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद पेट्रोल 4.44 रुपए प्रति लीटर और डीजल 4.88 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है.
Petrol-Diesel Price Hike : दो दिनों की शांति के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम आज फिर नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. देश में रिकॉर्ड स्तर पर चल रहे पेट्रोल में आज 27 पैसे प्रति लीटर की भारी वृद्धि हुई है. वहीं डीजल भी 28 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. पिछले एक महीने में यानी 4 मई से लेकर 4 जून तक कुल 19 दिन बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद पेट्रोल 4.44 रुपए प्रति लीटर और डीजल 4.88 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है. दिल्ली में जहां पेट्रोल 95 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच रहा है, वहीं मुंबई में तो पेट्रोल अगली बढ़ोतरी में 101 रुपए प्रति लीटर के पार निकल जाएगा.More Related News