Petrol-Diesel Price Today: देश में पहली बार पेट्रोल 120 और डीजल 110 रुपये लीटर के करीब पहुंचा, जानिए आपके शहर का भाव
Zee News
Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने आम आदमी की परेशानियों को बहुत बढ़ा दिया है. पिछले 22 दिन में 17वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ें हैं. देश में पहली बार पेट्रोल 120 और डीजल 110 के करीब पहुंच गया है.
नई दिल्ली. Petrol-Diesel Price 22 October 2021: आज एक बार फिर से देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों में उछाल आया है. देश में पहली बार पेट्रोल 120 और डीजल 110 के करीब पहुंच गया है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 119.05 रुपये और डीजल 109.88 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है. सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को नए रेट जारी किए, जिसके अनुसार दिल्ली में आज एक बार फिर पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जबकि डीजल भी 35 पैसे महंगा हुआ है. इस महीने अक्टूबर में सिर्फ 3 दिन तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ और शेष 11 दिन यह महंगा हुआ.
दिल्ली में आज पेट्रोल 106.89 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 95.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 112.78 पैसे प्रति लीटर और डीजल की 103.63 रुपये प्रति लीटर है. आखिरी बार 5 सितंबर को दाम कम किये गए थे, तब देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल 15 पैसे तक सस्ता हुआ था.