Petrol-Diesel Price Today: दिल्ली से मुंबई तक आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट? यहां करें चेक
AajTak
Petrol-Diesel Prices Today: भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के आधार पर कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. हालांकि, देश के आज यानी 30 मार्च को महानगरों में पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें स्थिर हैं. आइए जानते हैं आपके शहर की कीमतों पर क्या है अपडेट.
केंद्र सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए 14 मार्च को पेट्रोल-डीजल के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया था. घटे हुए दाम अगली सुबह 6 बजे से लागू हो गए थे. अगर आज यानी 30 मार्च की बात करें तो पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है. वहीं, अगर कच्चे तेल की बात करें तो ब्रेंट क्रूड 86.99 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 83.11 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.
महानगरों में क्या है पेट्रोल की कीमत? नई दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर हो गई है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये हो गई है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर है.
यहां चेक करें पेट्रोल की कीमत
मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में आज क्या है डीजल का दाम? देश की राजधानी नई दिल्ली में आज डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर से घटकर 87.62 रुपये हो गई है. वहीं, मुंबई में डीजल की कीमत 92.15 रुपये हो गई है. कोलकाता में डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर हो गई और चेन्नई में डीजल के दाम 92.34 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई है.
यहां चेक करें डीजल की कीमत
भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम पर आधारित होती हैं. भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के आधार पर कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट 2025 पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास को लेकर बड़ी घोषणा की. दरअसल इनकम टैक्स एक्सेंप्शन लिमिट को बढ़ाकर 12 लाख रुपये किया गया है. अब नए टैक्स रिजीम में 12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. यह मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत की खबर है. देखें...