![Petrol-Diesel Price Today : कच्चे तेल में बड़ी गिरावट, लेकिन यहां 17वें दिन भी नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम](https://c.ndtvimg.com/2019-02/sfdnuno8_indian-oil-petrol-pump-650_625x300_12_February_19.jpg)
Petrol-Diesel Price Today : कच्चे तेल में बड़ी गिरावट, लेकिन यहां 17वें दिन भी नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
NDTV India
Petrol, Diesel Price Today on 3rd August, 2021 : कच्चे तेल में गिरावट भी दर्ज हुई है, लेकिन इसका असर फिलहाल तो कटौती के रूप में नहीं दिख रहा है. आखिरी कारोबारी सत्र में अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.39 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है.
Fuel Price Today : मंगलवार यानी 3 अगस्त, 2021 को यह लगातार 17वां दिन है, जब देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पिछले 17 दिनों से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ईंधन तेल के दाम स्थिर रखे हैं. कच्चे तेल में गिरावट भी दर्ज हुई है, लेकिन इसका असर फिलहाल तो कटौती के रूप में नहीं दिख रहा है. आखिरी कारोबारी सत्र में अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.39 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. बता दें कि संभावना जताई जा रही है कि चूंकि इस महीने ओपेक देश अपना कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाएंगे तो दामों में नरमी आएगी, जिससे कि घरेलू स्तर पर भी ईंधन तेल के दामों में कटौती देखी जा सकती है.More Related News