![Petrol-Diesel Price Today : आपकी जेब पर पेट्रोल-डीजल का बोझ और भारी, 24 दिनों में ही इतने बढ़े दाम](https://c.ndtvimg.com/2020-04/mg7e17nc_coronavirus-lockdown-petrol-diesel-pti-_625x300_28_April_20.jpg)
Petrol-Diesel Price Today : आपकी जेब पर पेट्रोल-डीजल का बोझ और भारी, 24 दिनों में ही इतने बढ़े दाम
NDTV India
Petrol Diesel Prices Today: 4 मई, 2021 के बाद से पेट्रोल-डीजल के दाम कुल 24 दिन बढ़ाए जा चुके हैं. यानी कि छह हफ्तों के भीतर 24 दिन कीमतें बढ़ाई गई हैं. इस अवधि में ही पेट्रोल 6.09 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है, वहीं डीजल भी 6.30 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है.
Fuel Prices Today : देश में ईंधन तेल के दामों पर कोई लगाम नहीं है. कीमतें हर दूसरे दिन नई ऊंचाई पर पहुंच रही हैं. रविवार की राहत के बाद सोमवार को आज फिर रिटेल फ्यूल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. आज पेट्रोल 29 पैसे प्रति लीटर और डीजल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. इसके पहले शुक्रवार और शनिवार लगातार दो दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े थे. आखिरी बढ़ोतरी के बाद तो राजस्थान के श्रीगंगानगर में डीजल भी 100 के पार चला गया था. यहां पेट्रोल की कीमतें महीनों पहले 100 के पार हो चुकी थीं. फिलहाल यहां पेट्रोल 107 रुपए प्रति लीटर के ऊपर चल रही हैं.More Related News