Petrol-Diesel Price Hike: महंगाई ने फिर दिया बड़ा झटका, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े, जानिए ताजा कीमतें
ABP News
Petrol Price Today: IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, राजधानी में 1 लीटर पेट्रोल के भाव में 25 पैसे और डीजल की कीमतों में 30 पैसे का इजाफा हुआ है.
Petrol Price Today: सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में इजाफा किया है. देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में ईंधन की कीमतों में इजाफा हुआ है. IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, राजधानी में 1 लीटर पेट्रोल के भाव में 25 पैसे और डीजल की कीमतों में 30 पैसे का इजाफा हुआ है. इस इजाफे के बाद देश की दिल्ली (Petrol Price in delhi) में पेट्रोल का भाव 102.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव (Diesel Price) 91.07 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, सोमवार को कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया था.
इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में भी कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. हालांकि सोमवार को कच्चे तेल की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली थी. ब्रेंट क्रूड का भाव 0.13 फीसदी घटकर 79.38 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था.