![Petrol Diesel Price Hike: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर उछाल, जानें कितने बढ़े दाम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/03/28/1088678-petrol-diesel.jpg)
Petrol Diesel Price Hike: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर उछाल, जानें कितने बढ़े दाम
Zee News
एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ गई हैं. सोमवार को नई कीमतें लागू हो गई, पेट्रोल 30 पैसे तो डीजल 35 पैसे महंगा हुआ. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- यूक्रेन संकट के कारण दुनिया महंगाई से परेशान है.
नई दिल्ली: पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में सोमवार को 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. पिछले एक सप्ताह में छठी बार कीमत में बढ़ोतरी की गई है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमत सोमवार से लागू हो गई. केंद्रीय मंत्री ने अपने बयान में ये बताया कि यूक्रेन संकट के चलते पूरी दुनिया महंगाई से परेशान है. Price of petrol & diesel in Delhi at Rs 99.41 per litre & Rs 90.77 per litre respectively today (increased by 30 & 35 paise respectively) In Chennai, the price of petrol is Rs 105.18 (increased by 28 paise) & diesel is Rs 95.33 (increased by 33 paise) and in Kolkata, the price of petrol is Rs 108.85 (increased by 32 paise) and diesel is Rs 93.92 (increased by 35 paise).
फिर से बढ़ गई पेट्रोल डीजल की कीमत सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की तरफ से जारी मूल्य संबंधी अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 99.11 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 99.41 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 90.42 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 90.77 रुपये प्रति लीटर हो गई है.