![Petrol Diesel price hike: एक महीने में नौवीं बार बढ़े पेट्रोल- डीजल के दाम, जानें अपने शहर में तेल की कीमतें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/11/30c232a25ada6fae565103273c608882_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Petrol Diesel price hike: एक महीने में नौवीं बार बढ़े पेट्रोल- डीजल के दाम, जानें अपने शहर में तेल की कीमतें
ABP News
सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर दोनों ईंधन के दाम में इजाफा किया है. शनिवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 24 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 92.58 रुपये प्रति लीटर पर चला गया. वहीं, डीजल 27 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 83.22 रुपये प्रति लीटर हो गया. सरकारी तेल कंपनियों ने इससे पहले 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया था.
सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर दोनों ईंधन के दाम में इजाफा किया है. गाजा पट्टी में तनाव बढ़ने की वजह से अमेरिका और पश्चिम एशिया के देशों की ऑयल स्ट्रेटेजी पर बुरा असर पड़ा है. यही वजह है कि शनिवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 24 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 92.58 रुपये प्रति लीटर पर चला गया. वहीं, डीजल 27 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 83.22 रुपये प्रति लीटर हो गया. सरकारी तेल कंपनियों ने इससे पहले 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया था. इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक तेल के दामों में उछाल देखने को नहीं मिला. मार्च-अप्रैल के बीच डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई थी. पांच राज्यों में चुनाव परिणाम आने के बाद डीजल का दाम 2.49 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.More Related News