
Petrol-Diesel Price: 14 राज्यों ने अब तक नहीं की वैट में कमी, BJP ने की विपक्ष की आलोचना
ABP News
Petrol-Diesel Price: 14 राज्यों ने अब तक वैट में कमी नहीं की है. केंद्र सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: 5 रुपये और 10 रुपये की कटौती की थी.
Petrol-Diesel Price: पेट्रोल और डीजल पर केंद्र के एक्साइज टैक्स घटाने के दो दिनों बाद बीजेपी ने मूल्य वर्धित कर (वैट) नहीं घटाने को लेकर विपक्षी दलों की आलोचना की और तेल की ऊंची कीमतों को लेकर उन पर तुच्छ राजनीति करने का आरोप लगाया. बीजेपी ने कहा कि विपक्ष पेट्रोल और डीजल की ऊंची कीमतों को लेकर केंद्र पर हमले कर रहा है, लेकिन जब केंद्र सरकार ने उत्पाद शुल्क घटाया तब उन्होंने अपने-अपने शासन वाले राज्यों में वैट क्यों नहीं घटाया. 14 राज्यों ने अब तक वैट में कमी नहीं की है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये और 10 रुपये की कटौती की थी.
किन 14 राज्यों ने नहीं की कटौती