
Petrol Diesel Price: सात दिन बाद लोगों को मिली राहत, लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम पर आज लगा ब्रेक, जानें अपने शहर की कीमतें
ABP News
देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल के दाम पर आज ब्रेक लगा है. पिछले की दिनों ये पहली बार हुआ है जब पेट्रोल की कीमत नहीं बढ़ी है. दिल्ली में आज पेट्रोल 110.04 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
Petrol Diesel Price: देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. हालांकि करीब सात दिन बाद आज पहली बार ऐसा हुआ है जब पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं. इससे पहले हर दिन इन कीमतों में इजाफा देखने को मिला है. त्योहार के मौके पर लोगों को पेट्रोल के दाम बढ़ने से थोड़ी सी राहत मिली है. राजधानी दिल्ली में आज का पेट्रोल प्राइस 110.04 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
इतनी है आज की कीमत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल की कीमत 106.96 रुपये प्रति लीटर है. वहीं बिहार के पटना में आज पेट्रोल 113.79 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. इनके अलावा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 118.83 रुपये हो गई है.