
Petrol Diesel Price: लगातार चौथे दिन बढ़ा तेल का भाव, जानिए आज कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
Zee News
Petrol Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ घंटों में ब्रेंट क्रूड के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. अब लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है.
नई दिल्ली: Petrol Diesel Prices on 3 October: तेल की कीमतों में बढ़ोतरी लगातार जारी है. रविवार को लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Prices) की कीमतें बढ़ी है. तेल की कीमतें बढ़ने के कारण सरकारी तेल कंपनियों HPCL, BPCL और IOC ने आज पेट्रोल के दाम में 25 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है जबकि डीजल के दाम 29 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं. इस बढ़ोतरी के बाद, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 102.39 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं एक लीटर डीजल का भाव 90.77 रुपये हो गया है.
बीते 9 दिनों में पेट्रोल की कीमत में 1.05 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, डीजल की कीमतें 2.09 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गई है. बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जैसे राज्यों में पेट्रोल शतक लगा चुका है. यानी इन सभी राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार चली गई है.