
Petrol Diesel Price: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है रेट
Zee News
मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, भोपाल और जयपुर समेत कई ऐसे बड़े शहर हैं जहां पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार चली गई है.
Petrol Diesel Price Today: कई दिन लगातार दामों में बढ़ोत्तरी के बाद पिछले तीन दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर से आग लगी है. पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में फिर बढ़ोतरी की है और डीजल के भी रेट बढ़ा दिए हैं. पेट्रोल के दाम 31-39 पैसे और डीजल 15-21 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया है. इस बदलाव के बाद दिल्ली में इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल 101.54 रुपये प्रति लीटर है. यहां डीजल भी 89.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. कई शहरों में 100 के पार दाम मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, भोपाल और जयपुर समेत कई ऐसे बड़े शहर हैं जहां पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार चली गई है. बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.More Related News