Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर पीएम मोदी ने लगाया आरोप तो विपक्षी दल बोले - आप वसूलते हैं तीन गुना टैक्स
ABP News
Petrol Diesel Price: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि, PM ने आज स्वास्थ्य को लेकर बैठक की, लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य पर बातें कम और पेट्रोल-डीजल पर ज्यादा बात की.
PM Modi Petrol Diesel Price: देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर है. लेकिन इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को लेकर हुई मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में गैर बीजेपी शासित राज्यों पर बड़ा आरोप लगा दिया. पीएम मोदी ने कहा कि, जब केंद्र की तरफ से राज्यों से कहा गया था कि पेट्रोल-डीजल पर VAT कम करें तो कई राज्यों ने ऐसा नहीं किया. अब पीएम मोदी के इस आरोप का विपक्ष ने जवाब दिया है.
कांग्रेस ने जारी किए आंकड़ेकांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पीएम मोदी को जवाब देते हुए यूपीए सरकार और मौजूदा एनडीए सरकार में एक्साइज ड्यूटी के आंकड़े जारी किए. साथ ही मांग करते हुए कहा कि पेट्रोल और डीजल पर जो एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई उसे तुरंत वापस लिया जाए.