
Petrol-Diesel Price: देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत 100 के नीचे, यहां देखें आज के रेट
ABP News
Petrol-Diesel Price: देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार 23वें दिन स्थिर है. शुक्रवार यानी 26 नवंबर को भी देश में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया.
Petrol-Diesel Price: देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार 23वें दिन स्थिर है. शुक्रवार यानी 26 नवंबर को भी देश में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया. 03 नवंबर को पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क को घटा दिया गया था, जिसके बाद से ही देश में तेल के दामों में स्थिरता का माहौल बना हुआ है. वहीं, कच्चे तेल के कीमतों में भी पिछले कुछ दिनों में कमी आई है. केंद्र की मोदी सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने के बाद से कई बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों ने वैट में कटौती की है. हालांकि, ज्यादातर शहरों में अभी भी पेट्रोल के दाम 100 रुपये से ऊपर है.
दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 103.97 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 96.67 रुपये है. मुंबई में फिलहाल पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. गौरतलब है कि इसी साल 29 मई को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई देश का पहला ऐसा महानगर बन गया जहां पेट्रोल प्रति लीटर 100 रुपये से ज्यादा की कीमत पर बेचा गया.