Petrol-Diesel Price: दिल्ली में आज पेट्रोल 101 रुपए के पार, डीजल 16 पैसे सस्ता, जानिए ताजा कीमतें
ABP News
आज पेट्रोल 28 पैसे महंगा हो गया है. जिसके बाद राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101 रुपए के पार पहुंच गई है. हालांकि आज डीजल 16 पैसे सस्ता हुआ है.
नई दिल्ली: देश में आज पेट्रोल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा हुआ है. आज पेट्रोल 28 पैसे महंगा हो गया है. जिसके बाद राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101 रुपए के पार पहुंच गई है. हालांकि आज डीजल 16 पैसे सस्ता हुआ है. दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल 101 रुपए 23 पैसे और एक लीटर डीजल 89 रुपए 76 पैसे में मिल रहा है. शनिवार को पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी. गौरतलब है कि देश के सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमतें अब 100 रुपए प्रति लीटर को पार कर गई हैं, अधिकारियों ने कहा कि अगर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में मजबूती जारी रही, तो ईंधन की कीमत में और वृद्धि हो सकती है. ईंधन की कीमतों में अब तक 40 दिनों की वृद्धि हुई है और 1 मई से 35 दिनों तक अपरिवर्तित बनी हुई है.More Related News