
Petrol Diesel Price: तेल पर VAT कम करने को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में रार, बघेल बोले- 5 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाना लॉलीपॉप
ABP News
BJP Congress Politics on Petrol-Diesel: बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला कि कांग्रेस शासित राज्यों में अब तक वैट की दरें कम क्यों नहीं की गईं. इसी को लेकर कांग्रेस की ओर से पलटवार किया गया है.
Petrol-Diesel Rates: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बुधवार को पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये की एक्ससाइज ड्यूटी घटाई थी. इसके बाद कई एनडीए और बीजेपी शासित राज्यों ने भी अपने यहां वैट की दरों में कमी की थी. इसके बाद इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमत थोड़ी कम हो गई हैं. इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला कि कांग्रेस शासित राज्यों में अब तक वैट की दरें कम क्यों नहीं की गईं. इसी को लेकर कांग्रेस की ओर से पलटवार किया गया है.
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, पेट्रोल-डीजल ज्यादा कम नहीं हुआ है. यूपीए सरकार के दौर में एक्साइज ड्यूटी पेट्रोल पर 9.48 रुपये लीटर और डीजल पर 3.56 रुपये प्रति लीटर थी. मोदी सरकार को एक्साइज ड्यूटी और घटनी चाहिए थी. एलपीजी के दाम वही हैं. इसे घटाया जाना चाहिए. हम अपना विरोध जारी रखेंगे और 14 नवंबर से बड़ा अभियान शुरू करेंगे.