
Petrol-Diesel Price: तेल के दाम फिर बढ़े, मुंबई में 100 रुपये हुआ पेट्रोल
ABP News
महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ अन्य शहरों में 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पहले ही टूट चुका है. प्रीमियम पेट्रोल की कीमतें पिछले कुछ महीनों से 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गई हैं.
Petrol-Diesel Price: देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इस महीने 4 मई के बाद आज 14वीं बार बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 24 पैसे और डीजल की कीमत 29 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है. इससे एक दिन पहले कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी. आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 93.68 रूपए और एक लीटर डीजल की कीमत 84.61 रुपए पहुंच गई है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, मुंबई में पेट्रोल आज 99.94 रुपये और डीजल 91.87 रुपये प्रति लीटर है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 93.72 रुपये और डीजल 87.46 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल 95.28 रुपये और डीजल 89.39 रुपये प्रति लीटर पर है.More Related News