![Petrol-Diesel Price को लेकर RBI और सरकार आमने-सामने! वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कही बात](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/11/895550-petrol-diesel-price-rajysabha.jpg)
Petrol-Diesel Price को लेकर RBI और सरकार आमने-सामने! वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कही बात
Zee News
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्य सभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि सरकार फ्यूल प्राइस को लगातार मॉनीटर कर रही है.
नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत से लोगों की जेब ढीली हो रही है. ज्यादातर शहरों में फ्यूल का रेट 100 के पार पहुंच चुका है. महंगे पेट्रोल-डीजल के कारण महंगाई दर लगातार बढ़ती जा रही है. इसीलिए अगस्त की मॉनिटरी पॉलिसी में RBI ने महंगाई दर लक्ष्य को बढ़ाया है. लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक कीमत में कटौती करने को लेकर किसी तरह का ठोस कदम नहीं उठाया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्य सभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि सरकार फ्यूल प्राइस को लगातार मॉनीटर कर रही है. महंगाई दर को नियंत्रण में लाने के लिए कई तरह के कदम उठाए गए हैं. अपने जवाब में सीतारमण ने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी ने जून में इंटरनेशनल मार्केट में कमोडिटी के भाव में तेजी की तरफ ध्यान आकर्षित किया था. RBI ने खासतौर पर कच्चे तेल के भाव में तेजी को गंभीरता से लेने की चेतावनी दी थी.More Related News