
Petrol-Diesel Price : कच्चे तेल में जबरदस्त गिरावट, लेकिन यहां पेट्रोल-डीजल में अब भी कटौती नहीं, चेक करें रेट
NDTV India
Petrol-Diesel Price Today : आखिरी कारोबारी सत्र में ब्रेंट क्रूड में 4 प्रतिशत की गिरावट आई. सतर्क निवेशकों के चलते अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 3.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.91 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. इस महीने ही कच्चे तेल में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. अबतक अगस्त में कच्चा तेल 9.90 फीसदी गिर चुका है.
Fuel Price Today : मजबूत डॉलर और कोरोनावायरस के डेल्टा वेरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए चीन की ओर से फ्लाइट्स पर बैन लगाने के कदमों ने अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में निवेशकों को डरा दिया है, जिसके चलते कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आई है. आखिरी कारोबारी सत्र में ब्रेंट क्रूड में 4 प्रतिशत की गिरावट आई. सतर्क निवेशकों के चलते अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 3.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.91 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. बता दें कि इस महीने ही कच्चे तेल में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. अबतक अगस्त में कच्चा तेल 9.90 फीसदी गिर चुका है. हालांकि, इसके बावजूद भारत में रिकॉर्ड हाई पर चल रहे पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई कटौती नहीं हुई है.More Related News