Petrol Diesel Price: आज पेट्रोल-डीजल की नहीं बढ़ी कीमतें, जानिए- आपके शहर में क्या हैं तेल के भाव
ABP News
देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज स्थिरता देखने को मिल रही है. आज भी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.84 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.87 रुपये प्रति लीटर है.
देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज स्थिरता देखने को मिल रही है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, आज भी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.84 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.87 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.83 रुपये व डीजल की कीमत 97.45 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 102.08 रुपये जबकि डीजल का दाम 93.02 रुपये लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल 100 के पार है. यहां पेट्रोल 102.49 रुपये लीटर है, जबकि डीजल 94.39 रुपये लीटर है. मध्यप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ज्यादा है. वहीं, मुंबई और हैदराबाद में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है. सरकारी तेल कंपनियों ने इससे पहले 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया था. इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक तेल के दामों में उछाल देखने को नहीं मिला. मार्च-अप्रैल के बीच डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई थी. पांच राज्यों में चुनाव परिणाम आने के बाद डीजल पेट्रोल का दाम लगातार बढ़ता जा रहा है.More Related News